scriptWeather Forecast: दिल्ली से बिहार, गुजरात से बंगाल तक इन 10 राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Forecast: दिल्ली से बिहार, गुजरात से बंगाल तक इन 10 राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Alert: मई महीने की शुरुआत होने के साथ ही एक तरफ जहां देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के हालात बने हुए हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है।

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 02:39 pm

Prashant Tiwari

मई महीने की शुरुआत होने के साथ ही एक तरफ जहां देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के हालात बने हुए हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक गुरुवार को को महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तेलंगाना और ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में हीटवेव चलने की आशंका है। वहीं देश के पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 
बिहार से लेकर केरल तक लू का कहर
इसके अलावा केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति हो सकती है। वहीं झारखंड, केरल, कोंकण और गोवा और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति हो सकती है।
Delhi to Bihar Gujarat to Bengal severe heat and heatwave wreaked havoc in these 10 states there will be rain in these states IMD issued red alert
दिल्ली में इस दिन हो सकती है बारिश

IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार 3 मई को तेज गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं शनिवार और मंगलवार को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
Delhi to Bihar Gujarat to Bengal severe heat and heatwave wreaked havoc in these 10 states there will be rain in these states IMD issued red alert
अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में होगी बर्फबारी

मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, देश के पहाड़ी राज्यों  गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और छिटपुट बर्फबारी की आशंका है। वहीं अरुणाचल प्रदेश ,असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Home / National News / Weather Forecast: दिल्ली से बिहार, गुजरात से बंगाल तक इन 10 राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो