
Weather forecast : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस महीने सर्दी, शीतलहर और बारिश को लेकर एक पूर्वानुमान जारी कर दिया है। विभाग ने कहा है कि इस बार दिसंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा यानी की इस बार सर्दी कम सताएगी। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दिसंबर से फरवरी तक उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्सों में शीतलहर की घटना सामान्य से कम रहेगी। मध्य और उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान भी अधिक रहेगा। बारिश की अगर बात करें तो देश में सामान्य से अधिक बारिश होगी।
पूर्वोत्तर में कम बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर में सामान्य से कम बारिश होगी। वहीं मध्य, पूर्व और उत्तर पश्चिम के इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होगी। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, उत्तर प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के आसपास के इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। दिसंबर में बारिश सामान्य से अधिक रहेगी।
Published on:
02 Dec 2023 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
