25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश, हवा और हिमपात, जानिए 8-9-10-11-12-13 मार्च को कैसे रहेगा मौसम

Weather Forecast Heavy Rain: भारत में एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण कई राज्यों बारिश और कई राज्यों में हिमपात देखने को मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Forecast Heavy Rain Air And Snowfall Know How Weather Update On 8-9-10-11-12-13 march

Weather Forecast heavy rain : पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 11 से 13 मार्च तक हल्की बारिश और हिमपात होने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के आसपास के मैदानी इलाकों में 12 और 13 मार्च को हल्की बारिश का भी अनुमान व्यक्त किया है।आईएमडी के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 10 और 12 मार्च की रात के दौरान देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र को प्रभावित करने के आसार हैं। जिसके प्रभाव से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और कुछ हिस्सों में छिटपुट मध्यम वर्षा और हिमपात होने का अनुमान है। उत्तराखंड में 10 से 12 मार्च के दौरान छिटपुट बारिश और हिमपात का अनुमान है।

आईएमडी ने इस क्षेत्र में 13 और 14 मार्च को हल्की बारिश और हिमपात के साथ अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है। पंजाब में 12 और 13 मार्च को, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 मार्च को छिटपुट बारिश के आसार हैं। दक्षिण राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में नौ और 10 मार्च को 35 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवाएँ चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सात से नौ मार्च के दौरान ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर, सात मार्च को गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश होने का अनुमान जताया है।

अरुणाचल प्रदेश में सात मार्च को छिटपुट मध्यम वर्षा और हिमपात के आसार हैं और उसके बाद के अगले छह दिन के दौरान अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात होने का अनुमान है। रायलसीमा और केरल में सात मार्च को गर्म और आर्द्र मौसम रहने के आसार हैं।