
Weather Update
Weather Update: पिछले महीने देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही के बाद सितंबर में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। बीते कई दिनों से ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में तेज धूप खिल रही है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है।
अगले 3 दिनों तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, सात सितंबर तक देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल कैसा रहेगा इसकी बात करें तो यहां हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां के कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 8-10 सितंबर तक बदल दी गई मेट्रो की टाइमिंग
Updated on:
06 Sept 2023 02:27 pm
Published on:
06 Sept 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
