22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: दिल्ली सहित इन राज्यों मेें बारिश तो पहाड़ों पर होगी जमकर बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 25 नवंबर से पूर्वी हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा।

2 min read
Google source verification
weather_forecast9.jpg

देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। धीरे धीरे अब रात के साथ सुबह और शाम को भी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार जल्द मौसम बदलने वाला है। ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 25 नवंबर से पूर्वी हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। आने वाले दिनों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा दिल्ली में हल्की बारिश तो तमिलनाडु, केरल, माहे और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश के आसार है।


दिल्ली में छाएंगे बादल, हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 25 नवंबर से पूर्वी हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत के राज्य में असर दिखाएगा। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में 24 नवंबर से मौसम बदल सकता है। इसके बाद 27 नवंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान सुबह धुंध भी छाई रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 27 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के चलते अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

जम्मू कश्मीर-लद्दाख में बर्फबारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि हिमालयी पर्वत श्रंखला में आने वाले राज्यों जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। 27-28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है। वहीं हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हिमालय से चलने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से पारा करने से ठंड में इजाफा होगा। जब बर्फीली हवाएं दिल्ली सहित अन्य मैदानी राज्यों में पहुंचेंगी तो तापमान न्यूनतम 10 डिग्री के नीचे आएगा।

यह भी पढ़ें- Uttarkashi tunnel collapse: उत्तरकाशी में रेस्क्यू का आखिरी चरण, ऑगर मशीन आई खराबी, दिल्ली से बुलाए एक्सपर्ट


तमिलनाडु में भारी बारिश, स्कूलों की छुट्टी

केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के कई राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में बारिश हो रही है। आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 23 नवंबर तक भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई। आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। तमिलनाडु के तीन जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुटटी घोषित कर दी गई है। कराईकल जिला कलेक्टर ए. कुलोथुंगन ने सभी स्कूलों में बारिश की छुट्टी घोषित कर दी है। इसके साथ ही तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तेनकासी में भी स्कूल बंद कर दिया गया है।