28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल के साथ बढ़ा सर्दी का कहर, डल झील बनी बर्फ; दिल्ली- पंजाब में घने कोहरे का अलर्ट

weather update: पंजाब, हरियाणा, यूपी, और उत्तरी राजस्थान में आने वाले दो दिनों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।

2 min read
Google source verification
weather update

Weather forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और हिमाचल प्रदेश में पारा बेहद कम हो गया है। बढ़े हुए घने कोहरे ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है, विशेषकर सुबह और रात के वक्त। इसके साथ ही, नए साल के मौके पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, सहित कई प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


इन राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट


मौसम विभाग की भविष्याणी के अनुसार, उत्तर पश्चिम और मध्य भारतीय प्रदेशों में आगामी दो दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, यूपी, और उत्तरी राजस्थान में आने वाले दो दिनों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। न्यूनतम तापमान की बात करें तो, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी यूपी, और उत्तरी राजस्थान में 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, दक्षिण राजस्थान, और उत्तरी एमपी के इलाकों में यह 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

यहां रहेगा घना कोहरा

IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पंजाब में 31 दिसंबर की रात से दो जनवरी तक अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में भी 31 दिसंबर से दो जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में भी आगामी दिन दिनों तक सुबह के समय धना कोहरा छाया रहेगा।

यहां गिरेंगे ओले

इसके अलावा, तटीय तमिलनाडु और उत्तर-पश्चिम व इससे सटे मध्य भारत में 02 जनवरी 2024 तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में ओलावृष्टि होने की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें: स्कूलों में बजी विंटर वेकेशन छुट्टियों की घंटी, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज