
Weather News
weather newsदक्षिण - पश्चिम मानसून की वापसी हो गई है। ऐसे में अंडमान सागर में 30 सितंबर को कम दबाव वाला क्षेत्र बनेगा।भारतीय मौसम विभाग के ने अगले दो से तीन दिनों तक कई जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। बिहार, यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और पूर्वी गुजरात और दक्षिणपूर्व राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
IMD की मानें तो, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात को आसमान साफ रहने के कारण ओस पड़ रही है। परिणामस्वरूप सुबह और शाम को ठंड अधिक महसूस हो रही है। इन परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि मौमस सर्दी की तरफ दस्तक दे रहा है।
राजस्थान में कुछ संभागों में होगी बारिश
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। ये बारिश राजस्थान के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में होने की संभावना है। ये सिलसिल अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा। आगामी दिनों में कुछ जिलों में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है, इनमें उदयपुर संभाग, कोटा, अजमेर और जयपुर में बारिश की आसार है।
Updated on:
29 Sept 2023 08:09 am
Published on:
29 Sept 2023 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
