26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: देश के कई राज्यों में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, तूफान के साथ होगी भारी बारिश

Weather News Today: IMD के अनुसार गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम समेत कई राज्यों में भारी होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Weather News Today

Weather News Today

Weather Forecast Today: देश के कुछ इलाकों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का टांडव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने रविवार के मौसम के लिए पुर्वानुमान जारी किया है। IMD के अनुसार गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम समेत कई राज्यों में भारी होने की संभावना है।

दिल्ली- NCR में होगी बारिश

देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से मध्यम से हल्की बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है। IMD ने दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले तीन दिनों के लिए मध्यम से हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। बता दें कि शनिवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जमकर बारिश हुई थी।

यूपी में होगी जोरदार बारिश

इसके अलावा IMD ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश का अलर्ट जारी की है। वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों की ओर सक्रिय हो रहा है। इसके चलते उत्तराखंड से सटे जिलों समेत तराई बेल्ट के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। बुंदेलखंड क्षेत्र और मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। इसके साथ पूर्वांचल में भी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में भी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा में बारिश हो सकती है।