
Israel-Hamas War : तीन घंटे की चेतावनी के बाद आखिरकार गाजापटटी में खेल बदल गया है। मौसम की स्थिति सही नहीं होने के कारण इजरायल ने जमीनी हमला स्थगित कर दिया है। इससे पहले इजरायल ने जमीनी हमला करने की योजना बनाई थी। इसके लिए गाजापटटी की सीमा पर हजारों इजरायली सैनिकों, साथ ही टैंक, सैपर और कमांडो के भाग लेने की उम्मीद थी।
वहीं हमास के आतंकी भी खतरनाक योजना पर काम कर रहे हैं। हमास आतंकियों ने भी गाजा शहर में गुरिल्ला युद्ध लड़ने की योजना बनाई है। इजरायल के सैनिक जैसे ही गाजा में प्रवेश करेंगे। हमास के आतंकी अलग अलग सुरंगों से निकल अचानक हमला करेंगे। अमरीकी खोजी पत्रकार सेमुर हर्श ने कहा था कि इज़रायल जमीन पर एक संयुक्त हमले की योजना पर काम कर रहा है। इससे गाजा शहर पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल में बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया था। इसके कारण इजरायल को अगले दिन युद्ध की स्थिति घोषित करने और जवाबी हमले शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अब तक इस युद्ध में 1,000 से अधिक लोगों की मौत और हज़ारों लोगों के घायल होने की सूचना दी है।
Published on:
15 Oct 2023 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
