22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: बिहार-यूपी सहित इन राज्यों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Alert : कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक नए सिस्टम की वजह से मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में कई जगह बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification
IMD Weather Alert

IMD Weather Alert

weather update : देश के कई राज्यों में मानसून की विदाई हो गई है। कुछ राज्यों में एक बार फिर से सिस्टम एक्टिव हो गया है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है। कहीं धुप तो कहीं बरसात हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। दक्षिण-पूर्व झारखंड से सटे गांगेय पश्चिम बंगाल पर केंद्रित है। यह अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश और ओडिशा सहित कुछ राज्यों में बादल बरसेंगे। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।


ओडिशा में पांच राज्यों में भारी बारिश

ओडिशा में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। कम दबाव के प्रभाव में आज भारी से बहुत भारी बारिश के लिए सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर आंतरिक ओडिशा के पांच जिलों में मंगलवार को भारी से बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य में ऐसी बारिश 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

छत्तीसगढ में येलो और ऑरेज अलर्ट

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है। प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने वाला है। मौसम विभाग चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में येलो और ऑरेज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जशपुर, सरगुजा और रायगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कोरिया, सूरजपुर, GPM और जांजगीर में बारिश होने की संभावना है।


राजस्थान में इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में भी मौसम के मिजाज कुछ अलग ही है। प्रदेश में एक नए सिस्टम की वजह से मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो सकता है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में कई जिलों में बारिश हो सकती है। राजधानी जयपुर में मंगलवार 3 अक्टूबर को आसमान पर बादल छाए रहेंगे। जयपुर और आस-पास के इलाके में बारिश होने की संभावना बन सकती है। मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर तक अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर में मौसम के शुष्क करने की संभावना है।


बिहार में 17 जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान

बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून पिछले दो दिनों से सिस्टम एक्अिव है। कई जिलों में हल्की या भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज पूरे बिहार के अधिसंख्य जिलों में वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। पटना समेत 17 जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। पटना, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, भोजपुर, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार और पूर्णिया जिले में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।