
weather News
देश में बीते दिनों से मौसम का रुख बदला हुआ है। पूर्वोत्तर में भारी बारिश का दौर जारी है। यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड सहित में कई राज्यों में भारी बारिश होने से कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए है। अगले दो दिन इसके उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की तरफ पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गुजरात-राजस्थान समेत कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
इन जगहों पर हुई सबसे ज्यादा बारिश
IMD के मुताबिक, बीते 24 घंटों में पूरे देशभर में सौराष्ट्र, कच्छ और असम में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबकि, लखपत (सौराष्ट्र और कच्छ) में 17 सेंटीमीटर और खोवांग (असम) में 18 सेंटीमीटर बारिश हुई। IMD ने लोगों से जल भराव एवं कच्चे रस्ते वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील की है।
तेलंगाना में तीन दिनों तक बारिश के आसार
तेलंगाना के कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। । विभाग ने अपनी अपडेट में बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना में कमजोर रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई।
Updated on:
21 Sept 2023 07:50 am
Published on:
21 Sept 2023 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
