
Weather Update Today
देश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। बीते कई दिनों से देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं गुरूवार को मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, गोवा समेत कई हिस्सो में भारी से ज्यादा बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD ने केरल, माहे, गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न इलाकों में 7 और 8 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ बार-बार बिजली गिरने की आशंका जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बारिश के इस मौसम में कच्चे एवं भारी जल भराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
अगले 4 दिनों तक बनी रहेगी मानसून की स्थिति
ओडिशा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी और मध्य भारत सहित कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक मानसून की स्थित बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें: अब इस नेता ने सनातन धर्म को लेकर दिया विवादित बयान, बोले - ‘HIV से हो सनातन धर्म की तुलना’
Updated on:
07 Sept 2023 03:17 pm
Published on:
07 Sept 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
