
WEATHER UPDATE: THESE states to witness heavy rainfall for next two days
मानसून अब अपने अंतिम चरण में है और समय-समय पर अपना रंग दिखा रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रहेगा। इस बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति भी बन गई है। कई इलाकों में जलजमाव की वजह से ट्रैफिक जाम भी लग गया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार से अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। दरअसल इस साल दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की बारिश कम हुई थी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब बारिश हो रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी हवाओं में नमी भी आ रही है और पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। जिस वजह से बारिश हो रही है। इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी। जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।
दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश जारी है।
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है और मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, "बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है और अगले दो दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।"
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह उत्तर मध्य महाराष्ट्र और बिहार में भी बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना, महाराष्ट्र के विदर्भ, हरियाणा और उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: अंतिम पड़ाव में पहुंचे मानसून का कई राज्यों में दिख रहा असर
Published on:
22 Sept 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
