30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: शादी में जा रही बस पलटी, 7 की मौत, 29 जख्मी

Road Accident in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मंगलवार तड़के एक बारातियों को ले जा रही एक बस के नहर में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कार्यालय से आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

2 min read
Google source verification
Road Accident in Andhra Pradesh

Road Accident in Andhra Pradesh

Road Accident in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रकाशम जिले में बारातियों की बस सागर नहर में गिर गई। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान मची चीख पुकार से खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि यह हादसे के समय बस पोडिली से काकीनाडा जा रही थी। हादसे के वक्त बस में करीब 35 से 40 लोग सवार बताए जा रहे है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


नहर में गिरी बेकाबू बस, 7 लोगों की मौत

शादी के रिसेप्शन के लिए काकीनाडा जाने के लिए एक आरटीसी बस किराए पर ली थी। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झप्पी आ गई और बेकाबू बस नहर में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हालाकि हादसे का सही पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम की फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद

मृतकों की हुई पहचान

प्रकाशम जिले में हुए हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान गांव पोडिली के अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी (60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजहां (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35), शेख हीना (6) के रूप में की गई है।

सीएम रेड्डी ने जताया दुख

इस सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कार्यालय से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को बेहतर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

Story Loader