
Road Accident in Andhra Pradesh
Road Accident in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रकाशम जिले में बारातियों की बस सागर नहर में गिर गई। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान मची चीख पुकार से खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि यह हादसे के समय बस पोडिली से काकीनाडा जा रही थी। हादसे के वक्त बस में करीब 35 से 40 लोग सवार बताए जा रहे है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव राहत कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नहर में गिरी बेकाबू बस, 7 लोगों की मौत
शादी के रिसेप्शन के लिए काकीनाडा जाने के लिए एक आरटीसी बस किराए पर ली थी। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झप्पी आ गई और बेकाबू बस नहर में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हालाकि हादसे का सही पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम की फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद
मृतकों की हुई पहचान
प्रकाशम जिले में हुए हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान गांव पोडिली के अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी (60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजहां (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35), शेख हीना (6) के रूप में की गई है।
सीएम रेड्डी ने जताया दुख
इस सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कार्यालय से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को बेहतर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
Published on:
11 Jul 2023 11:17 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
