17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM ममता बनर्जी ने बढ़ाया पश्चिम बंगाल के विधायकों का वेतन, खुद एक भी रुपए नहीं लेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायकों को तोहफा दिया है। उन्होंने प्रदेश के विधायक के वेतन में 40 हजार रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
 mamta-banerjee-announced-6-names-for-rajya-sabha-elections

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायकों को तोहफा दिया है। उन्होंने प्रदेश के विधायक के वेतन में 40 हजार रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की है। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद एक रुपए भी वेतन नहीं ले रहे हैं। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। पश्चिम बंगाल के विधायकों के बढ़े हुए वेतन के साथ भत्ते का कोई विवरण अभी सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कई अन्य राज्यों की तुलना में अभी भी पश्विम बंगाल में विधायकों का वेतन कम है। इसे देखते हुए ही यह फैसला किया गया है।

अब तक दस हजार था वेतन
पश्चिम बंगाल में विधायकों को वेतन अब तक 10 हजार रुपए था। अब उन्हें 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। मंत्रियों को 10 हजार 900 रुपए वेतन मिलता था। यह बढ़कर 50 हजार 900 हो जाएगा। अब कैबिनेट मंत्री को 51000 रुपए का वेतन मिलेगी। भत्ते वही रहेंगे।

यह भी पढ़ें :पश्चिम बंगाल के बाद झारखंड बढ़ाएगा वेतन, अपने विधायकों को देगा 2.88 लाख रुपए

1.21 लाख रुपए होगा कुल वेतन
पश्चिम बंगाल में विधायकों को कुल वेतन अब 1.21 रुपए हो जाएगा। वेतन और भत्तों को मिलाकर पहले 81 हजार रुपए मिलते थे और अब 1.21 रुपए मिलेगा। पहले मंत्रियों को कुल 1.10 लाख रुपए प्रतिमाह मिलते थे। वेतन और भत्ता मिलाकर 1.50 लाख रुपए प्रतिमाह मिलेगा।

यह भी पढ़ें :पश्चिम बंगाल में विधायकों को सैलरी में हुई बढ़ोतरी…मगर इस राज्य के MLA को मिलता है सबसे ज्यादा पैसा!