
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज एक कार दुर्घटना में घायल हो गईं। यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब ममता बनर्जी बर्धमान से एक मीटिंग में शामिल होकर लौट रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे वाहन की जद में आने से बचाने के लिए उनकी कार में अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इस वजह से ममता बनर्जी के माथे में चोट लग गई। इस हादसे के बारे में अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बंगाल की सीएम की कार तेज रफ्तार में आ रही थी। ख़राब मौसम के कारण चालक ज्यादा आगे तक नहीं देख पा रहा था इसी दौरान रास्ते में एक ऊंची जगह आ गई। इससे बचने के लिए ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाया जिससे कार में बैठे लोग असंतुलित हो गए, और ममता बनर्जी के माथे पर चोट लग गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ख़राब मौसम के कारण ममता हेलीकॉप्टर से उड़ान नहीं भर पायीं इस वजह से उन्हें सड़क से जाना पड़ा। पिछले साल जून में भी उत्तर बंगाल के सालुगाड़ा में रक्षा बलों के एक एयरबेस पर खराब मौसम के कारण आपातकालीन लैंडिंग के दौरान अपने हेलिकॉप्टर से उतरने की कोशिश करते समय मुख्यमंत्री के पैर में चोट लग गई थी।
Published on:
24 Jan 2024 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
