
West Bengal School Reopen: पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना के चलते सभी स्कूल व कॉलेज को बंद कर दिया था। अब फैसला लिया गया है कि बंद चल रहे शिक्षण संस्थानों को 3 फरवरी से फिर से खोल दिया जायेगा। सोमवार (31 जनवरी) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी 3 फरवरी से राज्य में आठवीं से लेकर पॉलिटेक्निक, विश्वविद्यालय, कॉलेज और आईटीआई संस्थान खुल जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा के लिए चार और पांच तारीख को स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा होती है।
उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों के प्राइमरी स्कूल खोलने के बारे में फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है। पांचवी से सातवीं तक के बच्चे मोहल्ला पाठशाला में फिलहाल पठन-पाठन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक इलाके में उन जगहों का चयन किया जाएगा, जहां अस्थाई तौर पर क्लास लगाए जा सकते हैं।
दरअसल कोरोना के चलते बंद चल रहे शिक्षण संस्थान को खोलने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन हो रहे थे। कई छात्र संगठनों ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन भी किया था। सोमवार को भी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। प्रमुख विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और अन्य पार्टियां भी स्कूल कॉलेज खोलने के लिए लगातार मांग कर रही थीं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में अब काफी गिरावट देखने को मिल रही है। 2 हफ्ते पहले तक बंगाल के अंदर एक दिन में कोरोना के 20 हजार से अधिक केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब ये संख्या 5 हजार के नीचे तक चली गई है। पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस की संख्या 31,562 है। साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.03 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्वीटर पर किया ब्लॉक
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, "प्रदेश में सिनेमा हाल की क्षमता भी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत की गई है। साथ ही कक्षा 8 से 11वीं तक के स्कूल 3 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि रेस्टोरेंट और बार 75 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं।
इसके साथ ही ऐसे हॉल जहां स्पोर्ट्स एक्टिवटी 50 फीसदी क्षमता के साथ हो रही थी वह अब 75 फीसदी कैपेसिटी के साथ हो सकेगी।" उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी खोल दिए हैं। इतना ही नहीं मुंबई और दिल्ली से फ्लाइट रोजाना विमान सेवा भी शुरू होगी।
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्वीटर पर किया ब्लॉक
Updated on:
31 Jan 2022 06:26 pm
Published on:
31 Jan 2022 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
