
West Bengal: Stones pelted at Vande Bharat Express connecting Howrah to New Jalpaiguri
Vande Bharat Express in Bengal: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए। यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कुमारगंज के पास हुई। पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई। रेलवे प्रशासन मामले की जांच में जुटी है। दूसरी ओर वंदे भारत पर पथराव की घटना को भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं की करतूत बताया है। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को टीएमसी की साजिश करार दिया। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है। उद्घाटन के मात्र चार दिन बाद ही बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। इससे बंगाल की छवि पर भी गहरा दाग लगा है।
न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के बीच चलती है यह ट्रेन
उल्लेखनीय हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके मात्र चार दिन बाद यह घटना सामने आई है। समाचार एजेंसी ने बंगाल के वंदे भारत एक्सप्रेस और पथराव के टूटे कांच की तस्वीर को शेयर किया है। जिसपर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
30 दिसंबर को मां के निधन के बाद भी पीएम ने किया था उद्घाटन
रेलवे प्रशासन ने पथराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मरम्मत कराई। पथराव की इस घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन ट्रेन के सी-13 कोच के गेट पर लगे कांच टूट गए। मालूम हो कि 30 दिसंबर को मां हीराबेन के निधन के बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बंगाल के वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था। उस रोज पीएम मोदी का बंगाल जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन मां के निधन के कारण अंतिम समय में यह कायक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से हुआ।
15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में फेंके गए थे पत्थर
पीएम मोदी ने भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि देश की आजादी के 'अमृत महोत्सव' में देश ने 475 'वंदे भारत ट्रेन' शुरू करने का संकल्प लिया था। आज इसी में से एक हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली 'वंदे भारत' शुरू हुई है। बताते चले कि बंगाल से पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हो चुकी है। इससे पहले 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे, इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।
यह भी पढ़ें - PM मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ममता बोलीं- मां से बढ़कर कुछ नहीं होता
Published on:
03 Jan 2023 09:23 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
