23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMC नेता मुकुल रॉय दिल्ली में हैं, बेटे ने किया था ‘लापता’ होने का दावा

तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय के बारे में जानकारी मिली है कि वो सोमवार देर रात दिल्ली पहुंच चुके हैं। इससे पहले उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने दावा किया था कि उनके पिता लापता हैं। बेटे का कहना था कि वे कल शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

2 min read
Google source verification
mukul roy

mukul roy

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय लापता हो गए हैं। उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने यह दावा किया था। अब मुकुल रॉय के बारे में जानकारी मिली है कि वो सोमवार देर रात दिल्ली पहुंच चुके हैं। इससे पहले शुभ्रांशु ने कहा था कि मुकुल रॉय का सोमवार शाम से कोई पता नहीं है। शुभ्रांशु के मुताबिक, उनके पिता सोमवार शाम को इंडिगो की फ्लाइट (GE-898) से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इसे बाद से मुकूल रॉय से संपर्क नहीं हो पा रहा। उनके लापता होने की बेटे ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

पिता-बेटे के बीच कहासुनी की खबर आई थी सामने

पूर्व रेल मंत्री के बेटे शुभ्रांशु ने बताया था कि उनके पिता सोमवार देर शाम से लापता हैं। बेटे ने कहा है कि अब तक मैं अपने पिता से संपर्क नहीं हो पाया है। मीडियाई खबरों के अनुसार, रविवार को रॉय और उनके बेटे के बीच कहासुनी के बाद से नेता लापता हो गए थे।

बेटे का दावा- पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत


उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने दावा किया कि परिवार ने हवाई अड्डे के पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआई ने एक और तृणमूल कांग्रेस विधायक को किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं मुकूल रॉय


मुकुल रॉय अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। हाल ही में फरवरी में अस्पताल में भर्ती हुए थे। आपको बता दें साल 2017 में मुकुल रॉय ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। हालांकि, 2021 विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे।