
mukul roy
पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय लापता हो गए हैं। उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने यह दावा किया था। अब मुकुल रॉय के बारे में जानकारी मिली है कि वो सोमवार देर रात दिल्ली पहुंच चुके हैं। इससे पहले शुभ्रांशु ने कहा था कि मुकुल रॉय का सोमवार शाम से कोई पता नहीं है। शुभ्रांशु के मुताबिक, उनके पिता सोमवार शाम को इंडिगो की फ्लाइट (GE-898) से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इसे बाद से मुकूल रॉय से संपर्क नहीं हो पा रहा। उनके लापता होने की बेटे ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
पिता-बेटे के बीच कहासुनी की खबर आई थी सामने
पूर्व रेल मंत्री के बेटे शुभ्रांशु ने बताया था कि उनके पिता सोमवार देर शाम से लापता हैं। बेटे ने कहा है कि अब तक मैं अपने पिता से संपर्क नहीं हो पाया है। मीडियाई खबरों के अनुसार, रविवार को रॉय और उनके बेटे के बीच कहासुनी के बाद से नेता लापता हो गए थे।
बेटे का दावा- पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय ने दावा किया कि परिवार ने हवाई अड्डे के पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है।
स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं मुकूल रॉय
मुकुल रॉय अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। हाल ही में फरवरी में अस्पताल में भर्ती हुए थे। आपको बता दें साल 2017 में मुकुल रॉय ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। हालांकि, 2021 विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे।
Updated on:
18 Apr 2023 12:24 pm
Published on:
18 Apr 2023 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
