28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कुछ ऐसा कि लोग जमकर कर रहे ट्रोल

Brij Bhushan Sharan on Manipur Viral Video: भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मणिपुर के वायरल वीडियो पर आज प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया। लेकिन इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
मणिपुर वायरल वीडियो मामले में बृजभूषण शरण सिंह जमकर हो रहे ट्रोल

मणिपुर वायरल वीडियो मामले में बृजभूषण शरण सिंह जमकर हो रहे ट्रोल

Brij Bhushan Sharan on Manipur: मणिपुर के वायरल वीडियो पर पूरे देश में उबाल है। लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है। इस वीडियो में दो लड़कियों के साथ जिस तरह की दरिंदगी होती नजर आ रही है, उसे देखकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वंत संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे। इस मुद्दे पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महिला आयोग, विपक्ष के नेता सहित लाखों लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। अब इसी मसले पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बृजभूषण को मणिपुर की घटना को दुखद बताया है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा इस मुद्दे पर पहल किए जाने की बात भी कही। लेकिन मणिपुर मामले पर बृजभूषण शरण की प्रतिक्रिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

 

खुद यौन शोषण के आरोपी हैं बृजभूषण शरण सिंह

सोशल मीडिया पर मणिपुर वायरल वीडियो में बृजभूषण के बयान को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण को मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार पर बोलना लोगों को खटक रहा है। तीन सौ चूहा खाकर बिल्ली हज को चली मुहावरा का उदाहरण देते हुए लोग भाजपा सांसद को ट्रोल कर रहे हैं।


मणिपुर वायरल वीडियो मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा

मणिपुर के वायरल वीडियो पर भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना घटी है। आजाद भारत में और भारत के एक प्रांत में ये घटना घटी है। भारत के प्रधानमंत्री जी ने इसको संज्ञान में लिया है। आपने प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य सुना होगा। फिर भी घटना घट चुकी है और निंदनीय घटना है।"


आजकल रावण भी उपदेश देने लगा है...

बृजभूषण के इस बयान पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने बृजभूषण के इस बयान पर कहा कि आजकल रावण भी उपदेश देने लगा है। एक यूजर ने कहा कि देखों ये कौन कह रहा हैं। देखें मणिपुर वायरल वीडियो पर बृजभूषण के बयान पर लोगों के रिएक्शन-