नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 08:29:51 pm
Paritosh Shahi
प्रदूषण का बढ़ता स्तर देख दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पहली बार कृत्रिम बारिश कराने का निर्णय लिया है।
तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ में आए बदलाव के कारण गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है। इस कारण प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। लेकिन इसी बीच दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन यानी कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक बुलाई थी जिसके बाद उन्होंने बड़ा ऐलान किया। गोपाल राय ने बताया कि राजधानी दिल्ली में 20 और 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश करवाई जा सकती है।