
women listed on GitHub for auction
नई दिल्ली। Bulli Bai ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। लोग इस ऐप पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं और इसकी अलोचना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस ऐप पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसको लेकर अब दिल्ली से लेकर मुंबई तक हंगामा मचा हुआ है। एक महिला पत्रकार ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में शिकायत की है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल, उस महिला पत्रकार की तस्वीर भी इस ऐप पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ पोस्ट की गई थी।
क्या है Bulli Bai
जानकारी के मुताबिक Bulli Bai एक ऐप है, जहां पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को शेयर किया गया है। इस ऐप पर आरोप लग रहे हैं कि इसमें महिलाओं की तस्वीरें अपमानजनक बातें लिखकर साझा की जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तस्वीरों का सौदा हुआ है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाई आवाज
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब का इस्तेमाल करते हुए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें एक ऐप पर अपलोड की गई हैं। शिवसेना सांसद ने मुंबई पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने मुंबई पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त (अपराध) रश्मि करांदिकर जी से इस संबंध में बात की है। उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है। इसके साथ ही मैंने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उम्मीद है कि इस तरह की गलत साइट के पीछे जो लोग हैं उन्हें पकड़ा जाएगा।
असदुद्दीन ओवैसी ने बताया शर्मनाक
इसके साथ ही हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं, जब तक इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, ये सब ऐसे ही चलता रहेगा।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि मामले का संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Updated on:
02 Jan 2022 12:01 pm
Published on:
02 Jan 2022 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
