24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है’, नेपाल और बांग्लादेश का जिक्र कर Supreme court ने ऐसा क्यों कहा

SC ने कहा- ये दोनों ही घटनाएं इस बात की कड़ी याद दिलाती हैं कि संवैधानिक विखंडन किस तरह राष्ट्रों को उथल-पुथल में धकेल सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Sep 10, 2025

SC में बांग्लादेश और नेपाल का हुआ जिक्र (Photo-IANS)

Supreme court: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को 12 अप्रैल के आदेश पर राष्ट्रपति के संदर्भ में सुनवाई हुई। इस आदेश में राष्ट्रपति-राज्यपाल के लिए राज्यों के विधेयकों को मंजूरी देने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नेपाल और बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों का जिक्र किया। सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है। देखिए पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है। नेपाल में हमने देखा।

बांग्लादेश का भी किया जिक्र

इस दौरान जस्टिस विक्रम नाथ ने बांग्लादेश का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हां बांग्लादेश में भी। इस दौरान उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश में हुए विद्रोह का हवाला दिया, इस विद्रोह में 100 से ज्यादा लोग मारे गए और शेख हसीना की सरकार गिर गई थी। इसके बाद मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम प्रशासन को सौंप दिया। 

पीठ ने की टिप्पणी

जस्टिसों ने कहा कि ये दोनों ही घटनाएं इस बात की कड़ी याद दिलाती हैं कि संवैधानिक विखंडन किस तरह राष्ट्रों को उथल-पुथल में धकेल सकता है। SC ने यह टिप्पणी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा विधेयकों में देरी के आरोपी राज्यपालों का बचाव करते हुए की गई।

‘20 विधेयक ही राष्ट्रपति के पास गए’

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 1970 से 2025 तक केवल 20 विधेयक ही राष्ट्रपति के पास रखे गए थे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि 90% राज्य विधेयक एक महीने के भीतर ही पारित हो जाते हैं। तुषार मेहता की इस टिप्पणी पर मुख्य न्यायाधीश ने आपत्ति जताई। 

CJI ने जताई आपत्ति

सीजेआई ने तुषार मेहता से कहा कि हम आँकड़े नहीं ले सकते... यह उनके साथ न्याय नहीं होगा। हमने उनके आँकड़े नहीं लिए, तो आपके आँकड़े कैसे ले सकते हैं?" उन्होंने राज्य सरकारों द्वारा पहले पेश किए गए आंकड़ों पर आपत्ति जताई।

अप्रैल के बाद हो रही सुनवाई

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई अप्रैल के आदेश के बाद हो रही है। इसमें राज्यपालों और राष्ट्रपति के लिए विधेयकों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की गई थी। यह आदेश राज्यपाल आर.एन. रवि द्वारा रोके गए सात विधेयकों को लेकर तमिलनाडु में डीएमके सहित राजभवनों और राज्य सरकारों के बीच बार-बार टकराव के बाद दिया गया था।