
सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’ शुरू करने की घोषणा की। योजना का लक्ष्य 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर एक करोड़ घरों को रोशन करना है। एक्स पर पोस्ट में मोदी ने कहा, सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए हम यह योजना शुरू कर रहे हैं।’ इसमें 75,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक लोन तक सरकार सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े।
पीएम सूर्य घर योजना के बारे में जानिए
पीएम सूर्य घर योजना के सभी हितधारकों को नेशनल ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को उनके अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सौर प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मोदी ने कहा कि योजना लागू होने से लोगों की आय अधिक होगी, बिजली का बिल कम होगा और रोजगार सृजन होगा। उन्होंने सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे ‘पीएमसूर्यघर डॉट जीओवी डॉट इन’ पर आवेदन कर पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।
पीएम सूर्य घर योजना की यह होगी प्रक्रिया
-पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना का रजिस्ट्रेशन सरकारी पोर्टल नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर पर किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। उस पर लॉगिन कर इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सब्मिट करनी होगी।
-सरकार की तरफ से उन रजिस्टर्ड विक्रेताओं की लिस्ट मिलेगी, जो आपके इलाके में हैं। लिस्ट से विक्रेता को सिलेक्ट करने के बाद आपका आवेदन मंजूरी के लिए डिस्कॉम के पास पहुंच जाएगा। डिस्कॉम की मंजूरी के बाद आप सोलर प्लांट लगवा सकेंगे। सोलर प्लांट इंस्टाल होने के बाद इसकी डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर सब्मिट कर नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।
-पोर्टल के जरिए ही बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसेल्ड चेक सब्मिट करना होगा। कुछ दिन में सरकार की तरफ से मिलने वाला फायदा आप तक पहुंच जाएगा।
Published on:
14 Feb 2024 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
