
Heeraben passed away
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज तड़के निधन हो गया है। बीते दिनों उनकी तबीतय खराब होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपनी मां हीरा बा के निधन की जानकारी दी। पीएम मोदी की अपनी मां हीरा बा से खास लगाव रहा है। वे कई बार सार्वजानिक मंच पर अपनी मां का जिक्र करते हुए उनके संघर्ष को याद करते थे। एक बार अमेरिका में अपनी मां के संघर्ष को याद कर पीएम मोदी रो पड़े थे। आइए जानते है 6 बच्चों की परवरिश और एक मां के संघर्ष के बारे में है।
मां को यादकर स्टेज पर ही रो पड़े पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी की अपनी मां से खास लगाव रहा। जब भी कोई खास मौका होता, या उनका गुजरात दौरा रहता तो वे समय निकाल कर मां से मिलने जाते थे। वे कई बार सार्वजानिक मंच पर अपनी मां का जिक्र करते रहे हैं। एक कार्यक्रम में जब फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किये इस दौरान मां से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी इतने भावुक हो गए थे कि स्टेज पर ही रो पड़े।
अकेली मां ने की 6 बच्चों की परवरिश
पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी चाय बेचा करते थे। हीराबेन और दामोदरदास के 6 बच्चे थे। उनके अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वसंती बेन हंसमुखलाल मोदी बच्चे है। तीसरे नंबर के नरेंद्र मोदी है। बताया जाता है कि हीराबेन ताउम्र संघर्षशील महिला रहीं। पीएम मोदी कई बार अपनी मां के संघर्षों का भावुक अंदाज में जिक्र कर चुके हैं।
हीराबेन ने घर चलाने के लिए दूसरों के घरों में बर्तन धोए
2015 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मां के संघर्षों को याद किया था। पीएम मोदी ने बताया था कि सिर से पिताजी साया हट जाने के बाद मां ने ही सभी बच्चों की परवरिश। हम सभी का पेट भरने के लिए दूसरों के घरों में जाकर बर्तन साफ करती थीं और पानी भरती थीं।
Published on:
30 Dec 2022 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
