
अमरीका में बसने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। व्हाइट हाउस के एशियाई अमरीकी, मूल निवासी हवाइन और प्रशांत द्वीप समूह (एएएनएचपी) आयोग ने ग्रीन कार्ड से जुड़ी बड़ी घोषणा की है। इससे वहां ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे विदेशियों, खासकर भारतीयों को फायदा होगा। इसके तहत शुरुआती चरण में इंप्लॉयमेंट ऑथराइजेशन कार्ड और दूसरे जरूरी यात्रा दस्तावेज जारी करने की सिफारिश की गई है।
अमरीका में रह रहे 80 लाख विदेशियों को फायदा
एएएनएचपी के सदस्य अजय जैन भूटोरिया ने बताया कि यदि नई घोषणा लागू होती है तो 80 लाख से अधिक विदेशी लोगों को इसका लाभ मिलेगा, इसमें ज्यादातर भारतीय हैं। इसमें वे आवेदक भी शामिल होंगे, जो 5 साल से अधिक समय से बैकलॉग में हैं और उन्होंने 2018 में अपना आवेदन जमा किया था। अनुमान है कि इसके कार्यान्वयन में अभी भी 18 माह से अधिक का समय लग सकता है।
क्या है ग्रीन कार्ड
ग्रीन कार्ड को आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड के रूप में जाना जाता है। अमरीका में अप्रवासियों को सबूत के तौर पर जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज है। ग्रीन कार्ड धारक को स्थायी रूप से रहने का विशेषाधिकार दिया गया है।
ग्रीन कार्ड आवेदन प्रक्रिया के कई चरण
भूटोरिया ने कहा कि ग्रीन कार्ड आवेदन प्रक्रिया के कई चरण हैं और यह प्रक्रिया ‘आई-140’ आवेदन दाखिल करने से शुरू होती है और अगला महत्वपूर्ण चरण ‘आई-485’ (स्थिति समायोजन का आवेदन) है। वर्तमान में इसी चरण में उन्हें अपना रोजगार प्राधिकरण कार्ड (ईएडी) और यात्रा दस्तावेज ‘अग्रिम पैरोल’ मिलता है जो उन्हें ग्रीन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी नियोक्ता के लिए काम करने की अनुमति देता है।
पहले क्या होती थी दिक्कत?
इस नियम के बिना बैकलॉग में शामिल लोग अनुबंधित कर्मचारी हैं और जिन्हें अपने कार्य वीजा (एच-1बी/एल-1) को लगातार रिन्यू कराना होता है। इस प्रक्रिया के दौरान वे स्वतंत्र रूप से यात्रा नहीं कर सकते हैं। ऐसे लोग 2 महीने से अधिक समय तक बेरोजगार नहीं रह सकते। उनके लिए नौकरी बदलना या अतिरिक्त काम करना बहुत कठिन है।
अब क्या होगा फायदा?
नए दिशा निर्देश नियोक्ताओं के बीच बिना किसी प्रतिबंध के आवाजाही की स्वतंत्रता प्रदान करेंगे, जिससे श्रमिकों और अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ होगा। अग्रिम पैरोल प्राप्त करके यात्रा की सुविधा मिलेगी, अमरीकी दूतावासों में वीजा नियुक्ति के बैकलॉग से बचा जा सकेगा और घरेलू देशों में बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल में मदद मिलेगी।
किसे मिलेगी प्राथमिकता
प्रस्ताव के अनुसार, होमलैंड सिक्योरिटी की अमरीकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (डीएचएस यूएससीआइएस) को उन लोगों को रोजगार प्राधिकार दस्तावेज (ईएडी) और यात्रा दस्तावेज देने चाहिए, जिन्होंने ईबी-1, ईबी-2, ईबी-3 श्रेणियों में आई-140 रोजगार आधारित वीजा याचिकाओं को मंजूरी दी है, जो पांच या उससे अधिक वर्षों से वीजा बैकलॉग में इंतजार कर रहे हैं, भले ही उन्होंने दर्जे के समायोजन के लिए आवेदन दायर किया हो या नहीं।
यात्रा दस्तावेज की वैधता
सिफारिश में कहा गया है कि ईएडी और यात्रा दस्तावेज की वैधता तब तक होनी चाहिए जब तक कि उनके ग्रीन कार्ड आवेदन अंतिम चरण में नहीं पहुंच जाते। चूंकि हर साल केवल सीमित संख्या में ग्रीन कार्ड जारी किए जा सकते हैं, इसलिए 1.8 मिलियन से अधिक ग्रीन कार्ड आवेदनों का बैकलॉग है।
Published on:
28 Oct 2023 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
