5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी के बाद कौन? जनता ने बताई पसंद, जानिए सबसे अधिक किसे मिला वोट

Lok Sabha Election 2024 Survey: प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर किए गए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए।

3 min read
Google source verification
 Who after Prime Minister Modi People told their choice in surve

अगर हम देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री की बात करते हैं। तो कई सर्वे एक ही जवाब देते है कि देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। लेकिन इसके अलावा न सिर्फ देश, भाजपा बल्कि विपक्ष के लोग एक सवाल पूछते है कि मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा? भाजपा में कई लोग कई नेताओं का नाम लेते है। लेकिन इससे पहले कि हम बताएं कि मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में कौन सबसे आगे है? इससे पहले जान लेते हैं कि लोग ऐसा सवाल पूछते क्यों हैं?

75 पार नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भेज देती है भाजपा

बता दें कि भाजपा में परोक्ष रूप से यह नियम है कि जो नेता 75 साल की उम्र पार कर लेता है पार्टी उनको सक्रिय राजनीति में नहीं भेजती है। वो नेता मार्गदर्शक मंडल में चले जाते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र की उम्र 72 वर्ष के आसपास है। वह 2025 में 75 साल के हो जाएंगे। उसके बाद वह सक्रिय राजनीति से दूर हो जाएंगे। ऐसे में उनका उत्तराधिकार को लेकर लोग अक्सर सवाल पूछते हैं।


जनता के सामने रखा गया तीन नाम

प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर एक मीडिया चैनल ने जब सर्वे किया तो उसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। सर्वे में जनता के सामने तीन नाम रखे गए। इनमें पहला नाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दूसरा नाम केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का तीसरा नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रखा गया। आपको बता दें कि यह सर्वे है 15 जुलाई से 14 अगस्त तक देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया। इसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय रखी हैं।


अमित शाह सबसे ज्यादा लोगों की पसंद

मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में लोगों ने सबसे ज्यादा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को वोट दिया। सर्वे में करीब 29 % लोगों ने अमित शाह को प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराधिकारी बताया। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री को भाजपा का चाणक्य कहा जाता हैं। लोग तो यह भी कहते है कि प्रधानमंत्री मोदी कोई भी फैसला लेने से पहले अमित शाह से एक बार जरूर सलाह लेते हैं। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अमित शाह का काफी योगदान हैं। वो प्लान बनाकर अपने विरोधियों को मात के लिए जाने जाते हैं।


शाह के बाद योगी बने पसंद

इस सर्वे में 26 % लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के रूप में चुना हैं। बता दें योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जिस तरह से कानून व्यवस्था और निवेश को लेकर सख्त फैसले किए है। वो प्रधानमंत्री मोदी के काम करने के स्टाइल से मैच करता है।


तीसरे नंबर पर हैं गडकरी

अपने काम करने के तरीके से लोगों में इंफ्रास्ट्रक्चर मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर हो चुके केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 15 फीसदी लोगों ने मोदी का उत्तराधिकारी बताया है। बता दें कि गडकरी दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के साथ ही मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में सड़क एवं परिवहन मंत्री हैं। उनके काम करने के तरीके को लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं, 30 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इन तीनों में से किसी को प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराधिकारी नहीं माना।

ये भी पढ़ें: पैसे के लिए नहीं देश के लिए काम करते हैं ISRO के वैज्ञानिक, हम में से कोई करोड़पति नहीं- जी. माधवन