
IPS Nalin Prabhat Profile: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल डीजी बनाया गया है। वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। उसके बाद 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात स्पेशल डीजी का प्रभार ग्रहण करेंगे। उन्हें अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में शिफ्ट किया गया है। जम्मू-कश्मीर के मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन 1991 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद नलिन प्रभात उनकी जगह लेंगे। स्वैन 30 सितंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं।
नलिन प्रभात के पास आतंकवाद विरोधी अभियानों से निपटने में लंबा अनुभव है। वह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक रहे हैं। इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक की जिम्मेदारी उठा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में साल 2009 में लाल चौक पर हुए आतंकी हमले के दौरान नलिन प्रभात ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ श्रीनगर के एक होटल पर हमला करने वाले आतंकवादियों को मार गिराया था।
मौजूदा समय में कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले बढ़े हैं। ऐसे में आतंकी गतिविधियों और हमलों से निपटने के लिए सरकार ने नलिन प्रभात को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी है। जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि यहां चुनावी प्रक्रिया करीब एक माह तक चलेगी। इससे पहले नलिन प्रभात को डीजीपी बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
Published on:
15 Aug 2024 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
