19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं नंद किशोर यादव जिन्हें बनाया जाएगा बिहार विधानसभा अध्यक्ष, कल करेंगे नामांकन

Nand Kishore Yadav : बिहार में एनडीए सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Nand Kishore Yadav

Nand Kishore Yadav

Nand Kishore Yadav is set to become Bihar Assembly Speaker : बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया है। वोटिंग के दौरान विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया और इस दौरान सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 122 वोट चाहिए था। एनडीए सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नंद किशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष बनना जा सकता है।

मंगलवार को करेंगे नामांकन

बिहार विधान परिषद में भाजपा मुख्य सचेतक और एमएलसी दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने फैसला लिया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन करेंगे। ऐसे में यादव को विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है।

राजद भ्रष्टाचार की कराऊंगा जांच : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में राष्ट्रीय जनता दल भ्रष्ट आचरण में लिप्त थी। सीएम ने कहा कि एनडीए सरकार इसकी जांच कराएगी। नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि राजद के शासनकाल को भी याद करना चाहिए। कोई कानून-व्यवस्था नहीं थी। 2005 से पहले राजद अपने शासनकाल के दौरान भ्रष्ट आचरण में लिप्त था, मैं इसकी जांच कराऊंगा।

सरकार के पक्ष में पड़े 129 वोट

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपने पद से हटना पड़ा। सत्तारूढ़ गठबंधन ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर सदन में चर्चा के बाद वोटिंग हुई। प्रस्ताव के पक्ष में 125 तो विरोध में 112 मत पड़े।

यह भी पढ़ें- महंगाई से थोड़ी राहत, जनवरी में घटकर 5.1% पर आई खुदरा मुद्रास्फीति

यह भी पढ़ें- न्याय यात्रा के लिए चंदा देने के मामले में आंध्र प्रदेश सबसे आगे, इतने करोड़ का मिला दान

यह भी पढ़ें- बंगाल में कब तक चढ़ती रहेगी हिंदुओं की बलि, महिलाओं का होता रहेगा रेप : संदेशखाली हिंसा को लेकर स्मृति का हमला