12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Modi 3.0: अब कौन बनेगा BJP अध्यक्ष, मोदी सरकार 3.0 में JP Nadda बने केंद्रीय मंत्री

Modi Cabinate Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम 7:24 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई सांसदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जेपी नड्डा के शपथ लेने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा...

Modi Cabinate Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री के उपरांत उनकी कैबिनेट के सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों, देश के विभिन्न क्षेत्रों व अनुभव को समुचित प्रतिनिधित्व दिया है। प्रधानमंत्री के तुरंत बाद राजनाथ सिंह और फिर अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली।

JP Nadda की हुई वापसी

बीती सरकार में राजनाथ सिंह रक्षा और अमित शाह गृह मंत्री थे। अमित शाह के उपरांत नितिन गडकरी ने मंत्री पद की शपथ ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नितिन गडकरी के उपरांत नड्डा ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली। बतौर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है। उनकी केंद्र सरकार में वापसी हुई है।

कई नाम रेस से बाहर

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद से बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम को लेकर हलचल शुरू हो गई है। आज सवेरे तक कुछ नाम सामने आ रहे थे- इनमें भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल और धर्मेंद्र प्रधान आगे दिखाई दे रहा था। लेकिन अब भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल और धर्मेंद्र प्रधान ने भी मोदी मंत्रिमंडल में शपथ ले ली। भाजपा में एक व्यक्ति एक पद की रवायत है, इसलिए ये सभी लोग भी रेस से बाहर हो गए हैं।