25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई संसद के उद्धघाटन समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने क्यों नहीं लिया हिस्सा? उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बताई वजह

New Parliament of India: राज्यसभा सभापति धनखड़ ने नारी शक्ति विधेयक अधिनियम यानी महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल के टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा ‘कृपया संविधान के पहले संशोधन को याद करें।

less than 1 minute read
Google source verification
rajya sabha speaker jagdeep dhankhar

rajya sabha speaker jagdeep dhankhar

नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू के नहीं शामिल होने पर राज्यसभा में विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए थे। गुरुवार को राज्यसभा के सभापति और देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने विपक्ष को इसका जवाब दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उद्घाटन समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गैरमौजूदगी संविधान के मुताबिक तय भूमिका के हिसाब से उचित था।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने विपक्ष को दिया जवाब

इस पर सभापति धनखड़ ने कांग्रेस नेता के संबोधन को रोकते हुए कहा कि मै ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को देश में सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। कोई संवैधानिक उल्लंघन नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति का पद उम्मीद के मुताबिक स्तर पर रखना होगा।और वह हुआ है…आपको अपना होमवर्क करना चाहिए…संविधान पढ़ें, भूमिका स्पष्ट रूप से परिभाषित की गई है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि आपका अध्यक्ष किसी को भी अपनी शक्ति का हनन करने की अनुमति नहीं देगा. इस धारणा से बाहर निकलें।’
यह भी पढ़ें: ‘सीना चौड़ा करके चीन पर चर्चा करने के लिए तैयार’, संसद में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह