
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय जनता पार्टी को 13 में 5 से 7 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं। हालांकि बीजेपी अपनी रणनीति के तहत राज्य की सभी लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का एक लिस्ट भी तैयार कर ली है। बता दें कि अकाली दल पहले भाजपा नेतृत्व एनडीए का हिस्सा था, लेकिन उसने तीन कृषि कानूनों पर केंद्र से मतभेद और पंजाब में भारी विरोध के कारण अलग हो गई था।
[typography_font:14pt;" >2019 दोनों एक साथ लड़े थे चुनाव
बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ा था। इसके बाद तीन कृषि कानून को लेकर केंद्र से मतभेद की वजह से दोनों पार्टियां अलग हो गईं। दो वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव की बात करें तो, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 117 में से 92 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की।
Updated on:
20 Mar 2024 09:03 am
Published on:
20 Mar 2024 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
