6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो मेरे प्राणनाथ हैं… बागेश्वर धाम पहुंचकर क्या शिवरंजनी करेंगी धीरेंद्र शास्त्री से शादी?

Shivranjani Tiwari : भजन गायिका और MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने कहा है कि वह 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बहुत समय से फॉलो कर रही हैं। उनके मन में क्या है यह बाबा बागेश्वर खुद समझ जाएंगे।

3 min read
Google source verification
will_shivranjani_marry_dhirendra_shastri_at_bageshwar_dham_on_june_16_know_the_truth.jpg

Shivranjani Tiwari : मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) भजन गायिका भी हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने बताया था कि वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी करना चाहती हैं। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए शिवरंजनी गंगोत्री से कलश लेकर पैदल ही मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम की ओर चल दी हैं। 16 जून को वह बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगी। इस बीच कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या बागेश्वर धाम पहुंचकर शिवरंजनी सच में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी करेंगी। इस बात का जवाब खुद उन्होंने दे दिया है।

बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बताया प्राणनाथ

बता दें कि शिवरंजनी गुरुवार को बांदा पहुंची। जहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान मंदिर में शरण ली। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित साधु संतों से आशीर्वाद लिया। बता दें कि 20 साल शिवरंजनी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो अपनी मनोकामना का कलश लेकर बागेश्वर जा रही हैं। साथ ही बाबा धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ बता रही हैं। शिवरंजनी ने बताया कि उनके पिता बैजनाथ तिवारी ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री उनकी रिश्तेदारी में आते हैं। वह 16 जून को अपनी बेटी की शादी का प्रस्ताव लेकर बागेश्वर धाम में जा रहे हैं।

दिलचस्प बात ये है कि जहां शिवरंजनी कहती हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनके प्राणनाथ हैं तो वहीं बाबा बागेश्वर उन्हें बिटिया बता रहे हैं। ऐसे में जब शिवरंजनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो ऐसे किसी बयान से अवगत नहीं हैं।

बोलीं, आप लोग 16 जून का इंतजार करें

एक मीडिया हाउस से बातचीत में शिवरंजनी तिवारी ने कहा कि 'जब मैंने कलश यात्रा शुरू की थी तो लोगों ने इसे फेक कहा था। कई लोगों ने कहा कि मैं हाथों में फूलों की माला लेकर जा रही हूं और जाते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गले में डाल दूंगी। लेकिन मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि... महाराज श्री अंतर्यामी हैं...प्राणनाथ हैं... भगवान हैं। वो मेरे मन की बात जान लेंगे। आप लोग 16 जून का इंतजार कीजिए।'

यह भी पढ़े - माता वैष्णों देवी के साथ श्रद्धालुओं को हो सकेंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन, जानें कैसे

शादी के सवाल पर कही ये बात

शिवरंजनी ने आगे कहा कि 'आप लोग देखिएगा, 16 जून को महाराज मेरे साथ खुद लाइव आएंगे और खुद ही बता देंगे कि मेरे मन में क्या चल रहा है और मैंने ये यात्रा क्यों निकाली है।' उन्होंने शादी के सवाल पर कहा कि 'मैंने तो कभी कहा ही नहीं कि मैं शादी करने जा रही हूं। मैं तो उन्हें प्राणनाथ बोलती हूं। वो मेरे प्राणनाथ हैंं, आगे भी रहेंगे। मेरी कोशिश है कि मैं 16 जून तक बागेश्वर धाम पहुंच जाऊं, मगर गर्मी बहुत ज्यादा है, इसलिए एक दो दिन आगे पीछे हो सकते हैं।'

इधर से प्रेम चला, उधर से प्राण सिधारे

इसके बाद शिवरंजनी ने शादी से इनकार करने वाली बात पर शायरी के जरिए कहा, 'इधर से प्रेम चला, उधर से प्राण सिधारे. दोनों ही मिल गए एक मंदिर के द्वारे, जब दोनों ने एक दूसरे को अपनाया, पता नहीं किसने कौन समाया। प्रेम तत्व के सिंधु में जब प्राण बिंदु खो गए, अलख निरंजन त्याग कर पंच तथ्य में खो गए।'

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कर रहीं फॉलो

शिवरंजनी तिवारी ने यह भी कहा कि 'मैं इस बात का जवाब क्यों दूं कि मेरे मन में क्या है। महाराज जी खुद बताएंगे कि मेरे मन में क्या है। वो मन की बात पढ़ते हैं। ऐसे भी कुछ बातों को राज ही रहने देना चाहिए। मैं अपने मन के भाव अभी प्रकट नहीं कर सकती।' उन्होंने बताया कि वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बहुत समय से फॉलो कर रही हैं। 2021 से ही वह उनकी हर वीडियो को देखती थीं। जिसके चलते उनके मन में भक्ति जागी। इसलिए शिवरंजनी ने सोचा कि उन्हें कलश यात्रा करनी ही है तो क्यों न बागेश्वर धाम ही चली जाऊं।

यह भी पढ़े - भारत के इस शहर में रहना हुआ सबसे महंगा, यहां देखें विश्व के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट