
Mukul Roy
पश्चिम बंगाल की राजनीति में उलट फेर देखने को फिर मिल सकता है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय एक बार फिर ममता बनर्जी को झटका देने वाले है। मुकुल रॉय फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते है। इस बात का उन्होंने खुद खुलासा किया है। कृष्णानगर उत्तर से टीएमसी विधायक ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि मैं दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलूंगा। रॉय सोमवार रात कुछ निजी काम से दिल्ली गए थे। हालांकि पहले उनके परिवार ने दावा किया था कि वह लापता हो गए हैं।
रॉय बोले— बीजेपी के साथ रहना चाहता हूं
वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एक भाजपा विधायक हूं। मैं भाजपा के साथ रहना चाहता हूं। पार्टी ने मेरे यहां ठहरने के लिए इंतजाम किए हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि वे जल्द ही भगवा पार्टी में शामिल हो जाएंगे। रॉय ने कहा, मैं कुछ समय से अस्वस्थ था, इसलिए मैं राजनीति से दूर था। लेकिन अब मैं ठीक हूं और मैं फिर से राजनीति में सक्रिय होऊंगा।
अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलेंगे
टीएमसी विधायक ने कहा कि वह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। वह बीजेपी में वापस आ चाहते है। उन्होंने कहा कि मैंने कैलाश विजयवर्गीय से बात की, मैं टीएमसी में कभी नहीं लौटूंगा। बता दें कि रॉय इस समय दिल्ली में हैं।
लापता होने पर क्या बोले मुकुल रॉय
सोमवार (17 अप्रैल) की रात को रॉय के परिवार ने दावा किया था कि वह शाम से लापता हैं। उनके दिल्ली आने के साथ ही अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई थी। बीती रात को दिल्ली पहुंचने के बाद रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका कोई खास एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मैं दिल्ली आ गया है। मैं कई वर्षों तक संसद सदस्य रहा हूं। क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था।
परिवार ने किया लापता होने का दावा
एक दिन पहले रॉय के परिवार ने दावा किया था कि वह ‘लापता’ हो गए हैं। परिवार का कहना था कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और कहा कि भाजपा को टीएमसी नेता का इस्तेमाल कर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए, जो कि अस्वस्थ हैं।
Published on:
19 Apr 2023 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
