17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

pollution से निपटने 29 को होगी विंटर एक्शन प्लान की घोषणा

- विभागों की विस्तृत कार्ययोजना के आधार पर बनाई जा रही है रूपरेखा

less than 1 minute read
Google source verification
pollution से निपटने 29 को होगी विंटर एक्शन प्लान की घोषणा

Air quality in Delhi-NCR Worsens Post-Diwali AQI 999 Turns 'Very Poor'

नई दिल्ली। सर्दी के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी को बुरी तरह जकड़ने वाले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बनाए जा रहे विंटर एक्शन प्लान की घोषणा आगामी 29 सितम्बर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। यह एक्शन प्लान विभिन्न विभागों की ओर से प्रस्तुत विस्तृत कार्ययोजना के आधार पर तैयार किया जा रहा है।

वन व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि गत 14 सितम्बर को दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, सीपीडब्लूडी, डीडीए, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी, डीएमआरसी, पीडब्लूडी, एनएचएआई, दिल्ली जल बोर्ड व एनडीएमसी जैसे 28 विभागों की संयुक्त बैठक में पर्यावरण विभाग व सभी विभागों को सोमवार तक विस्तृत कार्ययोजना पेश करने को कहा गया था। यह रिपोर्ट आ चुकी है। इसके आधार पर 15 फोकस बिंदुओं पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। यह प्लान जारी होने के बाद सभी विभागों के समन्वय के साथ इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य से संबंधित सभी एजेंसियों को वायु प्रदूषण रोकने की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। पिछले साल भी सरकार ने इन एजेंसियों के साथ मिलकर प्रदूषण कम करने की दिशा में काम किया था। इस पर भी इस पर फोकस किया जा रहा है। गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हॉट स्पॉट पर रहेगी नजर

प्रदूषण पर अंकुश के लिए इस बार हॉट स्पॉट पर खास नजर रखने की रणनीति भी बनाई जा रही है। ऐसे 13 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इनकी विशेष निगरानी की जाएगी। प्रत्येक हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जाएगी।