
बीते सोमवार को बिहार के दरभंगा से मुंबई जा रही एक महिला की फ्लाइट में मौत के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला यात्री अपने पोते के साथ स्पाइसजेट के विमान से मुंबई जा रही थी। बताया जा रहा है कि विमान के टेक ऑफ के समय महिला की अचानक से तबीयत खराब हो गई। इसके बाद फ्लाइट की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आपात मेडिकल लैंडिंग कराई गई।
डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया
बता दें कि विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिग के बाद मेडिकल टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान (एसजी 116) मुम्बई जा रहा था। विमान जब हवा में ही था तभी बिहार की रहने वालीं 85 वर्षीय महिला कलावती देवी की तबीयत खराब होने लगी।
ATS ने दी लैंड करने की मंजूरी
विमान को उड़ा रहे पायलट को जब महिला की गंभीर स्थिति के बारे में पता चला तो उसने वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी का हवाला दिया। एटीसी से अनुमति मिलने पर विमान को डायवर्ट कर शाम 6 बजे वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। यात्री को इलाज के लिए मेडिकल टीम को सौंपने के बाद विमान देर शाम 7 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ा। स्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि महिला यात्री अपने पोते के साथ दरभंगा से मुंबई जा रही थी।
Published on:
26 Dec 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
