22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पर था काला जादू करने का शक, लोगों ने कर दिया आग के हवाले

तेलंगाना के कुछ जिलों में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें 'भानामति' (काले जादू का एक रूप) का अभ्यास करने के संदेह में लोगों को जिंदा जला दिया।

2 min read
Google source verification

तेलंगाना के मेडक जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले में कुछ लोगों ने एक महिला को आग लगा कर जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन लोगों को महिला पर काला जादू करने का शक था। इस घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात रामायमपेट मंडल के कटरियाल गांव में महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे आग लगा दी।

बेटा और बहू अपनी जान बचा कर भागे

स्थानीय पुलिस के अनुसार, "महिला पर हमला करने वाले लोगों ने महिला को पहले पीटा फिर पेट्रोल छिड़क कर उसको आग लगा दी। महिला का नाम डी मुत्तवा बताया जा रहा है। घटना के दौरान डर की वजह से पीड़ित महिला का बेटा और बहू अपनी जान बचाने के लिए घर से भाग गए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे और आग बुझाई। हैदराबाद के एक अस्पताल में ले जाते समय महिला की मौत हो गई।" पुलिस ने महिला के शव को रामायमपेट अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

'भानामति' करने का था संदेह

एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित के बेटे ने बताया कि हमले में छह लोग शामिल थे। आरोपी का एक रिश्तेदार बीमार हो गया था और उन्होंने इसके लिए मुत्तवा को जिम्मेदार मानते हुए हमला कर दिया।" बता दें कि इससे पहले भी तेलंगाना के कुछ जिलों में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें 'भानामति' (काले जादू का एक रूप) का अभ्यास करने के संदेह में लोगों को जिंदा जला दिया गया या उन्हें काट कर मार दिया गया। ज्यादातर मामलों में पीड़ित महिलाएं ही थीं।

नग्न करके घुमाया

काले जादू के शक में इन महिलाओं की या तो हत्या कर दी गई या उन्हें नग्न करके घुमाया गया या उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया। ज्ञात हो कि पिछले दो दशकों में पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के कारण ऐसे मामलों की संख्या में कमी आई है, लेकिन इसके बाद भी यह समस्या समाप्त नहीं हुई है। इससे पहले दिसंबर 2022 में भी, एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की कुछ लोगों ने काले जादू के शक में बेरहमी से हत्या कर दी थी। यह घटना जगतियाल जिले के तारकराम नगर में येरुकला समुदाय की एक बैठक के दौरान घटी थी।