World Cancer Day 2023 : कैंसर के बारे में आधी-अधूरी जानकारी किसी के लिए भी घातक हो सकती है। कैंसर का इलाज हो सकता है लेकिन गलत जानकारी और मिथकों के कारण लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। जानिए कैंसर से जुड़े कुछ मिथकों के बारे में सही और सटीक जानकारी।
World Cancer Day 2023 : वैसे तो दुनियाभर में कई खतरनाक बीमारियां चल रही है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते है। बहुत से लोग इसे लाइलाज बीमारी को दर्दनाक मौत के नाम से जानते हैं। हर साल तमाम तरह के कैंसर के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। लोगों में इस गंभीर रोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है।
सच- स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, कैंसर को लेकर फैली यह मिथ काफी गंभीर है। इसका हमेशा लाइलाज नहीं होता है। कैंसर की वजह से होने वाली मौत का खतरा रोग के प्रकार और स्टेज पर निर्भर करता है। कैंसर का पता लगाने और उपचार के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति ने इस दिशा में काफी बेहतर काम किया है। प्रारंभिक पहचान और उपचार के साथ अधिकांश रोगियों की जान बचा सकती है। क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता संजय दत्त जैसे स्टार इसके उदाहरण हैं।
सच- डॉक्टरों का कहना है कि 5 प्रतिशत कैंसर आनुशिक हो सकता है। इसका मतबल यह नहीं कि फैमिली में अगर 4 लोग हैं उनमें से एक को हैं तो सबको हो जाएगा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह आपके जींस पर निर्भर करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, फैमिली के 4 लोगों में से भी 25 प्रतिशत लोगों होने की संभावना होती है। ऐसा नहीं है कि होगा ही होगा।
सच- बहुत से लोग सोचते है कि कैंसर का इलाज हमेशा दर्दनाक होता है। डॉक्टरों के अनुसार, कैंसर के इलाज में दर्द होना इलाज का फैल्योर दर्शाता है। कैंसर के इलाज में दर्द नहीं होना चाहिए। एडवांस कैंसर की बात तो उस केस में दर्द होता है। समय पर इसका इलाज करना चाहिए।
सच- समाज क काफी लोगों में कैंसर की संक्रामकता को लेकर भी काफी भ्रम की स्थिति है। बहुत लोग कैंसर रोगियों से मिलने या उनके पास जाने से डरते है। सभी को ध्यान देने वाली बात यह है कि कैंसर छूत की बीमारी नहीं है। एकमात्र स्थिति जिसमें कैंसर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।
यह भी पढ़ें- World Cancer Day: कैंसर का हॉटस्पॉट बना बिहार के सहरसा जिले का ये गांव, 100 से ज्यादा मौतें
सच- यह बिल्कुल गलत है कि कैंसर जूठा खाने या किसी और चीज से फैलता है। डॉक्टर ने बताया कि कैंसर के एक से दूसरे में फैलने की प्रवृति होती ही नहीं हैं। कैंसर न जूठा खाने से फैलता है और न किसी और चीज से, इसलिए जागरुक रहिए सतर्क रहिए।
सच- ऐसा संभव है लेकिन जरूरी नहीं की हर ट्यूमर कैंसर का कारण हो। आजकल डॉक्टर बहुत ही सावधानी से इनका इलाज करते हैं ताकि ट्यूमर से कैंसर न बनने पाए।