22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Male Contraceptive: भारत ने बनाया विश्व का पहला पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन, 13 सालों तक रहेगा असरदार

Male Contraceptive Injection: भारत ने विश्व के पहले पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन का सफल परीक्षण किया है। इसका असर बिना किसी गंभीर दुष्प्रभाव के कई सालों तक रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Elderly man dies after injection

Elderly man dies after injection

Male Contraceptive Injection: भारत ने वैक्सिन की दुनिया में एक और एतिहासिक कामयाबी अपने नाम की है। भारत ने विश्व के पहले पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन का सफलतापूर्वक टेस्टिंग पूरी कर ली है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, यह इंजेक्शन बिना किसी गंभीर दुष्प्रभाव के सुरक्षित और अत्यधिक कारगर है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने 7 साल में कुल 303 स्वस्थ्य पुरुषों पर इस इंजेक्शन का परीक्षण किया था, जिसमें पता चला कि इसका कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है और इसका प्रभाव 13 सालों तक रहेगा।


[typography_font:14pt;" >महिलाओं पर भी किया गया परीक्षण

बता दें कि इस इंजेक्शन का परीक्षण पुरुषों के साथ - साथ महिलाओं पर भी किया गया, इसके लिए वोलैंटियर्स की पत्नियों को इंजेक्शन लगाया गया। परीक्षण में महिलाओं पर भी इस इंजेक्शन का कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला। डाक्टरों के मुताबिक, इस इंजेक्शन को स्पर्म डक्ट में इंजेक्ट किया जाएगा।