30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest: नाबालिग रेसलर ने बृजभूषण के खिलाफ वापस ली शिकायत, पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

Wrestlers Protest: प्रदर्शन कर रहे पहलवान WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। इसी बीच नाबालिग महिला रेसलर ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट से अपनी शिकायत वापस ले ली है।

2 min read
Google source verification
brij bhushan sharan singh

brij bhushan sharan singh

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते कुछ महीनों से पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। प्रदर्शन कर रहे पहलवान बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। इसी बीच एक नाबालिग महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है। उन्होंने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोप वापस ले लिए हैं। महिला ने 2 दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बयान वापस लिए। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में कराया है। नाबालिग के पिता की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, घटना 2022 की है, जब वह 16 साल की थी।

पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था मामला

नाबालिग महिला रेसलर ने WFI चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट से अपनी शिकायत वापस ले ली है। दरअसल पहलवान ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। महिला पहलवान ने यह मामला बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

FIR में लगाए थे ये गंभीर आरोप

आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह पर पहलवानों के आरोपों के बाद दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। इसमें एक नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर कई बार यौन अत्याचार का आरोप लगाया था। FIR के अनुसार, लड़की ने कहा कि उसने उसे अपनी ओर खींचा। इसके बाद कंधे को जोर से दबाया। बृजभूषण पर आरोप लगाया कि उसने शरीर पर हाथ फेरते हुए कहा कि तू मेरे को सपोर्ट कर, मैं तेरे को सपोर्ट करूंगा।

अब पहलवान करेंगे अपनी खुद की महापंचायत

पहलवान बजरंग पुनिया ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पहलवान जल्द ही अपनी खुद की महापंचायत करेंगे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मंच पर थे। मालिक ने भी पहलवानों की मांगों से निपटने के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी।

यह भी पढ़ें- खाप पंचायत का सरकार को अल्टीमेटम, 9 जून तक बृजभूषण हो गिरफ्तार वर्ना...

यह भी पढ़ें- एक्शन में भाजपा आलाकमान! बृजभूषण को अनावश्यक बयानबाजी से बचने का निर्देश

Story Loader