नई दिल्लीPublished: May 31, 2023 07:19:54 am
Shaitan Prajapat
Wrestlers Protest: किसान नेता नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोक दिया। इसी के साथ नरेश टिकैत ने सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम भी दिया है।
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीेजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर करीब एक महीने से धरना दे रहे पहलवानों को वहां से हटा दिया गया है। इसके बाद पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने और इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने का ऐलान किया था। पहलवान मंगलवार शाम को हरिद्वार में स्थित हर की पौड़ी पर पहुंच गए थे। किसान नेता नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को समझाया। नरेश टिकैत ने पहलवानों को गंगा में मेडल बहाने से रोका और सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। हर की पौड़ी पर मौजूद विनेश फोगाट और साक्षी मलिक आंखों में आंसू लिए दोनों गंगा किनारे सिर पकड़कर रोती हुई नजर आई।