
तीन बच्चों की मां से युवक ने शादी की (प्रतीकात्मक फोटो)
Ajab Gajab Love Story: बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी, प्रेम और पंचायत तीनों का अनोखा संगम देखने को मिला। यहां एक महिला, जो तीन बच्चों की मां है, अपने प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। गांववालों ने जब यह देखा तो हंगामा खड़ा हो गया और फिर मामला पंचायत तक पहुंच गया।
घटना चकसिकंदर मंसूरपुर गांव की है। महिला का नाम पारो देवी है, जो शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। ग्रामीणों ने उसे उसके प्रेमी रूपेश राम के साथ उसके ही घर के बेडरूम में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। बवाल मचते ही प्रेमी रूपेश ने पंचायत बुला ली और वहां एक ऐसा नजारा देखा गया जिसने सबको हैरान कर दिया।
पंचायत के सामने रूपेश राम ने सार्वजनिक रूप से पारो देवी की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपने साथ घर ले गया। हैरानी की बात ये रही कि महिला का पति रमेश राम भी वहीं मौजूद था, लेकिन उसने विरोध करने के बजाय कहा, मुझे इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है, वो उसके साथ रह सकती है। मैं सिर्फ अपने बच्चों को अपने पास रखना चाहता हूं।
रमेश ने बताया कि पारो और रूपेश का दो साल से अफेयर चल रहा था। उन्होंने बताया कि रूपेश पहले भी कई महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है। रमेश के अनुसार, पारो और रूपेश की पहली मुलाकात तीन साल पहले हुई थी और धीरे-धीरे उनके बीच संबंध गहरे होते चले गए। अब सार्वजनिक रूप से शादी करके दोनों ने रिश्ते को नाम दे दिया है।
वहीं, रूपेश राम ने इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उसने स्वीकार किया कि पारो रिश्ते में उसकी 'आंटी' लगती हैं, लेकिन दो साल से उनका प्रेम संबंध है। उसने पारो को कई बार आर्थिक मदद भी दी, साथ ही कहा कि पारो का सबसे छोटा बेटा उसका ही है।
फिलहाल, बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद बना हुआ है। रमेश जहां उन्हें अपने पास रखना चाहता है, वहीं रूपेश सभी बच्चों को अपने साथ रखना चाहता है। इस अनोखी प्रेम कहानी और पंचायत में हुई शादी की चर्चा अब पूरे इलाके में जोरों पर है।
Published on:
01 Jun 2025 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
