30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन बच्चों की मां को दिल दे बैठा भतीजा, पंचायत में पति के सामने भर दी मांग

Ajab Gajab Love Story: बिहार के वैशाली से अजब-गजब लव स्टोरी सामने आई है। एक युवक तीन बच्चों की मां को दिल दे बैठा। दो साल तक अफेयर चला। इसके बाद पंचायत में पति के साथ महिला की मांग भर दी।

2 min read
Google source verification

तीन बच्चों की मां से युवक ने शादी की (प्रतीकात्मक फोटो)

Ajab Gajab Love Story: बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी, प्रेम और पंचायत तीनों का अनोखा संगम देखने को मिला। यहां एक महिला, जो तीन बच्चों की मां है, अपने प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। गांववालों ने जब यह देखा तो हंगामा खड़ा हो गया और फिर मामला पंचायत तक पहुंच गया।

बेडरूप में प्रेमी संग पकड़ी गई महिला

घटना चकसिकंदर मंसूरपुर गांव की है। महिला का नाम पारो देवी है, जो शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। ग्रामीणों ने उसे उसके प्रेमी रूपेश राम के साथ उसके ही घर के बेडरूम में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। बवाल मचते ही प्रेमी रूपेश ने पंचायत बुला ली और वहां एक ऐसा नजारा देखा गया जिसने सबको हैरान कर दिया।

प्रेमी ने पंचायत में पति के सामने भरी मांग

पंचायत के सामने रूपेश राम ने सार्वजनिक रूप से पारो देवी की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपने साथ घर ले गया। हैरानी की बात ये रही कि महिला का पति रमेश राम भी वहीं मौजूद था, लेकिन उसने विरोध करने के बजाय कहा, मुझे इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है, वो उसके साथ रह सकती है। मैं सिर्फ अपने बच्चों को अपने पास रखना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: विदेश मंत्रालय की गलती से गिरा भारत का विमान? सीडीएस चौहान के खुलासे के बाद पूर्व कर्नल का सवाल

दो साल से चल रहा था अफेयर

रमेश ने बताया कि पारो और रूपेश का दो साल से अफेयर चल रहा था। उन्होंने बताया कि रूपेश पहले भी कई महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है। रमेश के अनुसार, पारो और रूपेश की पहली मुलाकात तीन साल पहले हुई थी और धीरे-धीरे उनके बीच संबंध गहरे होते चले गए। अब सार्वजनिक रूप से शादी करके दोनों ने रिश्ते को नाम दे दिया है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं लीना गांधी तिवारी? 703 करोड़ में खरीदा घर, हैं 32,500 करोड़ की मालकिन

रिश्ते में आंटी लगती हैं महिला

वहीं, रूपेश राम ने इस रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उसने स्वीकार किया कि पारो रिश्ते में उसकी 'आंटी' लगती हैं, लेकिन दो साल से उनका प्रेम संबंध है। उसने पारो को कई बार आर्थिक मदद भी दी, साथ ही कहा कि पारो का सबसे छोटा बेटा उसका ही है।

बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद

फिलहाल, बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद बना हुआ है। रमेश जहां उन्हें अपने पास रखना चाहता है, वहीं रूपेश सभी बच्चों को अपने साथ रखना चाहता है। इस अनोखी प्रेम कहानी और पंचायत में हुई शादी की चर्चा अब पूरे इलाके में जोरों पर है।