
रिजर्व बैंक ने भारतीय बैंकों को साइबर अटैक का अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह सलाह जारी की गई है। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को एसडब्ल्यूआइएफटी, आरटीजीएस, एनईएफटी, यूपीआइ और कार्ड नेटवर्क से संबंधित प्रणालियों पर लगातार निगरानी बरतने की सलाह दी है। बैकों से साइबर हमलों को रोकने की क्षमता को दुरुस्त रखने को कहा गया है। वित्तीय संस्थानों पर पिछले 20 सालों में 20 हजार से ज्यादा साइबर हमले हो चुके हैं, जिनसे करीब 20 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा संभावित साइबर हमलों की घोषणा के बाद पूरे भारत में बैंक हाई अलर्ट पर हैं। बैंकों को स्विफ्ट, कार्ड नेटवर्क, आरटीजीएस, एनईएफटी और यूपीआई जैसी अपनी प्रणालियों पर लगातार नजर रखने को कहा गया है।
इसी वजह से बैंकों ने 2023-24 में अपने बीमा कवर में पिछले साल के मुकाबले करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी की है, बिजनेस स्टैंडर्ड ने बीमा ब्रोकरों का हवाला देते हुए लिखा है और कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बैंकों द्वारा साइबर बीमा दावों में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले साल यह 40 फीसदी था।
Published on:
30 Jun 2024 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
