19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूलकर भी ना करें ये गलतियां Lalit Modi की तरह आपका Passport भी हो जाएगा रद्द

Passport Cancel: सभी देश में पासपोर्ट से जुड़े कुछ नियम होते हैं। अगर आप उन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपका पासपोर्ट कैंसिल भी किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Mar 10, 2025

Passport Rules: किसी भी व्यक्ति के लिए पासपोर्ट (Passport) काफी जरुरी दस्तावेज (Document) है। यह किसी भी व्यक्ति की पहचान और उसकी राष्ट्रीयता साबित करने के लिए पुख्ता सबूत है। साथ ही विदेश यात्रा के लिए यह सबसे जरूरी दस्तावेज होता है। इसकी मदद से ही आप अन्य देशों में घूमने, पढ़ने, बिजनेस करने या अन्य कारणों से यात्रा कर सकते हैं। लेकिन आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपका पासपोर्ट रद्द भी हो सकता है। आइए हम आपको बताते हैं कि किन वजहों से आपका भी पासपोर्ट रद्द किया जा सकता है।

इन कारणों से हो सकता है पासपोर्ट रद्द

> अगर आपने पासपोर्ट में किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी दी है तो पासपोर्ट रद्द हो सकता है।

> किसी तरह का आपराधिक मामला चल रहा है तो पासपोर्ट रद्द किया जा सकता है।

> देश के खिलाफ साजिश रचने या फिर ऐसे किसी मामले में शामिल होने पर भी पासपोर्ट रद्द किया जाता है।

ललित मोदी का पासपोर्ट क्यों हुआ रद्द?

ललित मोदी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष रहते हुए हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) का उल्लंघन करने का आरोप है। अनधिकृत फंड ट्रांसफर सहित वित्तीय कदाचार के लिए जांच के दौरान उन्होंने 2010 में भारत छोड़ दिया था। उसके बाद भारतीय कारोबारी और भगोड़े ललित मोदी को वानुआतु देश ने नागरिकता दी थी। अब वानुआतु के प्रधानमंत्री की तरफ से बताया गया है कि ललित मोदी की नागरिकता वापस ली जाएगी और उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है।

पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन

> रजिस्टर करें या पहले से बने खाते में लॉग इन करें।

> नए पासपोर्ट/पासपोर्ट के पुनः जारी करने के लिए आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।

> ज़रूरी जानकारी भरें और फ़ॉर्म सबमिट करें।

> भुगतान करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें’ लिंक पर क्लिक करें।

> अपना अपॉइंटमेंट चुनें।

> अपने चुने हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाएं।

> अपॉइंटमेंट के समय, ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करें।

> पुलिस वेरिफ़िकेशन के बाद, आपका पासपोर्ट मिल जाएगा।

जरुरी दस्तावेज

अगर आप भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने की सोच रहें हैं तो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) और जन्मतिथि प्रमाण पत्र (10वीं की मार्कशीट, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र) जरुरी डॉक्यूमेंट है।

ये भी पढ़े: Lalit Modi को लगा बड़ा झटका, वानुआतु पीएम ने पासपोर्ट को लेकर दिया ये बड़ा आदेश