19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lalit Modi को लगा बड़ा झटका, वानुआतु पीएम ने पासपोर्ट को लेकर दिया ये बड़ा आदेश

Lalit Modi: वानुआतु पीएम ने कहा कि मैंने नागरिकता आयोग को ललित मोदी के वानुआतु पासपोर्ट को रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 10, 2025

Lalit Modi: आईपीएल (IPL) के संस्थापक ललित मोदी के लिए नई मुसीबत खड़ी होने वाली है। दरअसल, वानुआतु के पीएम जोथम नापत ने नागरिकता आोयग को ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है। यह निर्देश ललित मोदी द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन देने के कुछ दिनों बाद आया है। 

वानुआतु पीएम ने क्या कहा

वानुआतु पीएम ने कहा कि मैंने नागरिकता आयोग को ललित मोदी के वानुआतु पासपोर्ट को रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि पृष्ठभूमि जांच में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ है। 

‘वैध कारणों से नागरिकता लेनी चाहिए’

वानुआतु पीएम ने कहा कि मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला कि इंटरपोल ने दो बार ललित  मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को ठोस न्यायिक साक्ष्य की कमी के कारण खारिज कर दिया है। इस तरह के किसी भी अलर्ट से ललित मोदी के नागरिकता आवेदन को स्वतः ही अस्वीकार कर दिया जाता।  इसके कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि वानुआतु का पासपोर्ट रखना एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार और आवेदकों को वैध कारणों से नागरिकता लेनी चाहिए।

'ललित मोदी का प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है'

उन्होंने कहा इन वैध कारणों में से किसी में भी प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है, जो कि हाल ही में सामने आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि ललित मोदी का इरादा यही था। 7 मार्च को ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। बाद में इसकी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी।

विदेश मंत्रालय ने कही थी ये बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि ललित मोदी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है। मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के तहत इसकी जांच की जाएगी। हमें यह भी बताया गया है कि उन्होंने वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है। हम कानून के तहत उनके खिलाफ मामले को आगे बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Hashish Oil: मालदीव जा रहे जहाज से 30 किलो तेल के साथ तीन गिरफ्तार, ऑयल की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश