अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रही है। आज कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही LIC के गिरते शेयर प्राइज को लेकर भी निशाना साधा है।
अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक तरफ लगातार आदानी ग्रुप के शेयर तेजी से गिर रहे हैं दूसरी ओर लगभग पूरे विपक्षी नेता इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने तो गौतम अदाणी के पासपोर्ट तक को जब्त करने की मांग की है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि "बचपन में एक गाना सुनते थे : भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया हिंडनबर्ग…. मोदी जी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। बात सिर्फ़ मोदी जी की व उनके दोस्त की होती तो हम चुप रहते। बात देश के करोड़ों निवेशकों के पसीने की कमाई की है।" इसके बाद प्रेस कांफ्रेस करते हुए पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
पवन खेड़ा ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने 20 साल मेहनत करते एक गुब्बारा फुलाया और क्या हुआ फुस्स...हवा निकल गई। सारे नियम, कायदे, कानून ताक पर रखके एक आदमी को प्रधानमंत्री मोदी ने पाल-पोस कर बड़ा किया और आज क्या हुआ?"
अदाणी के प्राइम मोटर हैं PM मोदी: पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा कि "अदाणी जी के 'प्राइम मोटर' हैं PM मोदी। वो अभी एक दम चुप हैं। मोदी जी आप अपने 'परम मित्र' को धोखा देते हैं या नहीं... वो आप जानिए। पर भारत के निवेशकों LIC के पॉलिसी होल्डर्स और SBI के खाता धारकों को धोखा मत दीजिए। आपकी चुप्पी बताती है, आप धोखा दे रहे हैं।"
LIC की बदलनी पड़ेगी टैग लाइन
पवन खेड़ा ने कहा कि "LIC का विज्ञापन तो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। अब उसका भी टैगलाइन बदलनी पड़ेगी, जिंदगी के साथ थी अब अदाणी जी के साथ है। ये LIC की हालत है।"
कांग्रेस ने रखी तीन मांगे
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हमारी तीन मांगे हैं-
1. सुप्रीम कोर्ट के CJI की निगरानी में जांच हो और रिपोर्ट प्रतिदिन सार्वजनिक की जाए।
2. हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच हो और संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाए।
3. LIC, SBI व अन्य राष्ट्रीय बैंकों के अडानी ग्रुप में निवेश की संसद में गहन चर्चा हो।
अदाणी के मुद्दे पर घिरी है सरकार: जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि "अदाणी मुद्दे पर मोदी सरकार स्पष्ट रूप से घिरी हुई है। वह संसद में इस मामले का ज़िक्र भी नहीं होने देना चाहती है। यही कारण है कि विपक्ष द्वारा इस महाघोटाले को लेकर JPC गठन की मांग रखने का मौका दिए बिना दोपहर 2 बजे के बाद कुछ मिनटों के भीतर ही दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया।"
LIC के शेयर में जारी गिरावट को लेकर भी कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए LIC के शेयर में जारी गिरावट को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि "अदाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी के खुलासे के बाद बीते 5 दिन में LIC का शेयर करीब 12-13% टूट गया है। सवाल है कि देश के लोगों का पैसा डूब रहा है और PM मोदी चुप हैं। आखिर वह इस पूरे मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं?"