
Zomato Viral Video: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक मॉडल Zomato की टी- शर्ट पहन और डिलीवरी बैग लेकर बाइक पर पोज रही हैं और बाइक दौड़ाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा। लोग ट्रैफिक रूल्स की दुहाई देने लगे, अब इस मामले में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने अपनी सफाई दी है।
Zomato CEO ने दी सफाई
Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सफाई देते हुए लिखा, ‘ हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम बिना हेलमेट बाइक चलाने का समर्थन नहीं करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि यह कोई हमारे ब्रांड पर "फ्री-राइडिंग" कर रहा है। ऐसा कहने के बाद, महिलाओं द्वारा फूड डिलीवरी करने में कुछ भी गलत नहीं है - हमारे पास सैकड़ों महिलाएं हैं जो अपने परिवार का भरणपोषण करने के लिए आजीविका कमाने के लिए हर रोज फूड डिलीवर करती हैं, और हमें उनकी कार्य नीति पर गर्व है।'
Zomato care ने यूजर को दिया रिप्लाई
वहीं, यूजर को रिप्लाई करते हुए Zomato care ने लिखा, ‘हाय राजीव, हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि इस वीडियो से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम बिना हेलमेट बाइकिंग का समर्थन नहीं करते हैं और हमारे पास कोई 'इंदौर मार्केटिंग हेड' नहीं है।''
यह भी पढ़ें: एक बार फिर फ्लाइट में महिला के साथ गंदी हरकत, बेंगलुरु से पुणे जा रहा था विमान
Updated on:
17 Oct 2023 05:16 pm
Published on:
17 Oct 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
