
,,
जावद/नीमच. शासन द्वारा 18 प्लस के लिए बुकिंग सिस्टम को हटाकर सीधा रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण के लिए नई गाइडलाइन में आज पहले दिन वैक्सीनेशन सेंटर पर जबरदस्त भीड़ लगी रही। और युवा अपनी जान जोखिम में डालकर ही अपनी जान की हिफाजत करने की जद्दोजहद करते नजर आए। घंटों तक इंतजार करने के बाद कुछ लोगों का तो नंबर लग गया लेकिन काफी लोगों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक सेंटर पर एक दिन में 150 लोगों की वैक्सीनेशन का ही टारगेट दिया गया है।
देखें वीडियो-
सुबह 7 बजे से सेंटर में उमड़ी भीड़
नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 वैक्सीनेशन सेंटर पर आज सुबह 7:00 बजे से ही युवाओं की भीड़ लगने लगी जो देखते ही देखते संख्या हजारों में पार हो गई। लाइन इतनी लंबी थी कि हर कोई अपनी जान बचाने के लिए जान को हाथ में रखकर यह काम करता दिखाई दे रहा था। शासन द्वारा जावद सेंटर को आज डेढ़ सौ वैक्सीनेशन का टारगेट दिया गया जिसके चलते सुबह सही लंबी भीड़ जमा होने लगी और अंततः डेढ़ सौ लोगों को ही भीड़ लगाने में सफलता मिली बाकी शेष को बैरंग लौटना पड़ा। बता दें कि सेंटर पर सुबह 7 बजे से ही भीड़ लगना शुरु हो गई थी और वैक्सीनेशन का काम 10:30 बजे बाद शुरू हुआ। तब तक लोग भूखे प्यासे बैठे रहे। वैक्सीनेशन सेंटर पर टेंट की भी व्यवस्था नहीं ती जिससे कि लोगों को धूप में ही खड़ा रहना पड़ा। अपनी बारी का इंतज़ार करते करते लोग तेज धूप में बैठे रहे जिसके चलते लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
वैक्सीनेशन के लिए जो लोग लाइन में लगे थे उन्होंने किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा और स्थिति यह रही की सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह खत्म हो गई तथा एक दूसरे से इतने करीब थे कि संक्रमण ज्यादा से ज्यादा खेल सकता था। लेकिन जिम्मेदारों ने इसके लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही कोई व्यवस्था की गई थी।
देखें वीडियो-
Published on:
29 May 2021 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
