12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तों की डोर बांधने नीमच में आए देशभर से अग्रवाल समाज के युवक युवतियां

रिश्तों की डोर बांधने नीमच में आए देशभर से अग्रवाल समाज के युवक युवतियां

2 min read
Google source verification
रिश्तों की डोर बांधने नीमच में आए देशभर से अग्रवाल समाज के युवक युवतियां

रिश्तों की डोर बांधने नीमच में आए देशभर से अग्रवाल समाज के युवक युवतियां

नीमच. 23 वें अखिल भारतीय अग्रवाल वैवाहिक युवक युवति परिचय सम्मेलन में शनिवार को सैंकड़ों युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया। इस अवसर पर डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर व्यापारी और नौकरीपेशा युवक युवतियां शामिल थी। जैसे जैसे युवक युवतियां अपना परिचय देते गए, वैसे वैसे उनके रिश्तों की चर्चाएं चल पड़ी। रविवार को भी सैंकड़ों की संख्या में युवक युवतियां दूर दराज से नीमच पहुंचकर इस भव्य सम्मेलन में उपस्थित होंगे।
दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों से युवक युवतियां, उनके परिजन ओर अग्रवाल समाजजन उपस्थित हुए। जिसमें करीब २ हजार से अधिक लोग इस आयोजन में शामिल हुए। जिसमें से अधिकतर ने मंच के माध्यम से परिचय दिया तो कुछ का परिचय आपसी मेलजोल से हुआ।


इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश धानुका ने कहा कि पहले चार लोग जहां मिलते थे। चर्चाए शुरू हो जाती थी कि कोई अच्छा रिश्ता हो तो बताना, लेकिन अब रिश्ते ढूंढने के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन अच्छे प्लेटफार्म बन चुके हैं। सेठ गिरधारीलाल गर्ग अग्रसेन हायर सेकेंडरी स्कूल बघाना परिसर में अभा अग्रवाल वैवाहिक युवक-युवति परिचय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक राजेंद्र गर्ग (पप्पी सर) ने किया तथा आभार अजय सिंहल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी हेमंत बंसल मुंबई, समाजसेवी शैलेंद्र गर्ग, अग्रवाल समाज नीमच अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, अग्रवाल पंचायत समिति बघना अध्यक्ष कमल बिंदल, अग्रवाल ग्रुप नीमच के अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव राजीव बिंदल, कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग, कार्यक्रम संयोजक शिवनारायण गर्ग, प्रकाश एरन, आरवी गोयल आदि मंचासीन थे। इस मौके पर अतिथियों के हाथों अग्रवाल वैवाहिक युवक-युवती परिचय पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक आरवी गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के रिश्ते तय करना बड़ा ही कठिन कार्य हो चुका है। लेकिन परिचय सम्मेलन रिश्ते तय करने के माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले एक-दूसरे से मिलने के दौरान सुयोग्य वरवधु के लिए चर्चाए होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। जिसे देखते हुए पिछले कई सालों से नीमच में वैवाहिक परिचय सम्मेलन के आयोजन कराए जा रहे हैं। ये अब तक का 23वां सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लव मैरिज के मामले अधिक हो रहे हैं। ठीक है युवक-युवती एक-दूसरे को पंसद कर विवाह कर लेते हैं। लेकिन लव मैरिज समाज के ही युवक-युवती से हो तो अच्छा है।
वैवाहिक परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 848 युवक, 710 युवतियां और करीब 48 विधवा, विधुर व दिव्यांग प्रत्याशियों की इंट्री प्राप्त हुई है। वैवाहिक परिचय सम्मेलन के शुभारंभ के बाद दिनभर मंच से युवक-युवतियों के परिचय के दौर चलता रहा। इस दौरान किसी ने शर्माते हुए अपना परिचय दिया और किसी ने बेबाक अपनी बात रखी। इस दौरान आयोजन स्थल पर ही कुंडली मिलान और पारिवारिक चर्चा की भी व्यवस्था की गई थी। दूसरे दिन रविवार को भी दिनभर युवक-युवतियों के परिचय का दौर चलेगा और शाम 6 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। शनिवार को करीब २००० से अधिक समाजजन उपस्थित रहे, वहीं रविवार को अवकाश देखते हुए काफी संख्या में युवक युवतियां व समाजजन उपस्थित होंगे।