31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच जिले के समस्त ग्रामों को मिलेगा गाँधी सागर बाँध का जल

कुल 915 ग्राम, 649 ग्राम नीमच जिले तथा 266 ग्राम मन्दसौर जिले के

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

May 24, 2022

नीमच जिले के समस्त ग्रामों को मिलेगा गाँधी सागर बाँध का जल

मध्य प्रदेश जल निगम के प्रबंध संचालक तेजस्वी एस. नायक की अध्यक्षता में बैठक

नीमच. जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामीण परिवारों को निंजी नल कनेक्शन के माध्यम से पेय जल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गाँधी सागर बांध आधारित समूह जल प्रदाय योजना स्वीकृत की गयी है | गाँधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के सम्बन्ध में आज मध्य प्रदेश जल निगम के प्रबंध संचालक तेजस्वी एस. नायक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया|

लगभग 5000 किलो मीटर पाइप लाइन डाला जाना प्रस्तावित

बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, विजयसिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीयों ने भाग लिया| बैठक में जल निगम, भोपाल के महाप्रबंधक प्रवीणकुमार गुरु द्वारा समूह जल प्रदाय योजना के सम्बन्ध प्रस्तुतीकर जानकारी प्रदान की गयी कि योजना की जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि में कुल 915 ग्राम सम्मलित है जिनमें 649 ग्राम नीमच जिले तथा 266 ग्राम मन्दसौर जिले के है | योजना का इन्टेक वेल ग्राम हड़ी खेडा तथा जल शोधन सयंत्र ग्राम भीम पुरा में प्रस्तावित है योजना अंतर्गत कुल 245 उच्च स्तरीय टंकियों का निर्माण एवं लगभग 5000 किलो मीटर पाइप लाइन डाला जाना प्रस्तावित है | योजना के क्रियान्वयन दौरान विभिन्न विभागों जैसे वन विभाग, राजस्व विभाग , जल संसाधन विभाग, विद्युत् वितरण कंपनी, लोक निर्माण विभाग, आदि से आवश्यक अनुमतियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया | कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रस्तावित समूह जल प्रदाय योजना को तय समय सीमा में पूर्ण कर ग्रामीणों पेय जल की सुविधा से लाभान्वित करना है अत: समस्त विभाग आपस में समन्वय कर इस योजना के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक अनुमतियाँ तत्काल प्रदान करे | श्री नायक ने कहा कि योजना का उद्देशय जिले में पेय जल की सुविधा को जन जन तक पहुचाना है अत: इस पुनीत कार्य में समस्त सम्बंधित विभागों का सहयोग आवश्यक है| इस बैठक में मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क निगम के सुपेकर, उद्योग विभाग से मोरे, ग्रामीण विकास विभाग से आर. जी. गुप्ता, लोकनिर्माण विभाग से चौहान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से पाटीदार एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रबंधक द्वारा भाग लिया गया |

Story Loader